है राजनेतिक कुत्ता नरेंद्र मोदीके साथ इमरान खान, आग सान सू की तथा अशर बशद ने जगह बनाई
है। मोदी नापसंदी के भी महारथी निकला जिसे नापसंद करने वालों ने अधिक वोट दिया। सूची में
बराक ओबामा, अन्ना हजारे, नीतीश कुमार, सचिन तेंदुलकर, हिलेरी क्लिंटन मोदी से पिछड़ गए।
मोदी सौ पसंदीदा हस्तियों की सूची में तीसरे स्थान पर और नापसंदगी की सूची में प्रथम स्थान पर
रहे। एक हैकर ग्रुप एनोनिमस को पहला स्थान मिला।प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तथा काग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गाधी क्रमश: वर्ष 2010 तथा 2011 में टाइम के सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में
स्थान पा चुके हैं जबकि वर्ष 2012 के लिए चुने गए एक सौ हस्तियों की सूची में गुजरात के मुख्यमंत्री
नरेंद्र मोदी आखिरी समय में पिछड़कर तीसरे स्थान पर आ गए। मोदी को पसंद करने वालों ने 2 लाख
56 हजार 792 वोट दिए जबकि नापसंद करने वालों ने 2 लाख 66 हजार 684 मत दिए। उधर सीरिया
में विरोध का सामना कर रहे राष्ट्रपति बशर अशद को भी पसंद करने वालों ने 91 हजार 632 जबकि
नापसंद करने वालों ने 98 हजार 387 मत दिए।पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं तहरीक ए इंसाफ पार्टी
के मुखिया इमरान खान ने शुरुआत से आखिर तक 5वा स्थान बरकरार रखा। पाकिस्तान में उनकी
बढ़ती लोकप्रियता के मुताबिक उन्हें एक लाख 16 हजार 130 मत मिले जबकि 25 हजार 447 ने उन्हें
भी नापसंद किया। म्यामार में हाल ही में चुनाव जीतने वाले नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता
आग सान सूकी इस सूची में 14वें क्रमाक पर रहीं, उन्हें 45 हजार 688 लोगों ने पसंद किया जबकि
2625 ने नापसंदगी का मत दिया। द 2012 टाइम 100 पोल नामक ऑनलाइन मतदान में अमेरिकी
राष्ट्रपति बराक ओबामा महज 25 हजार 373 मतों के साथ 21 वें स्थान पर रहे जबकि वर्ष 2010 की
सूची में वे चौथे क्रमाक पर रहे थे, इसी सूची में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 19वें क्रमाक पर चुने गए
थे। जबकि वर्ष 2011 में काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी इस सूची के 91वें क्रम पर रही थीं।प्रधानमंत्री
पद की दावेदारी में मोदी के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 45 वें नंबर
पर रहे जिन्हें 13 हजार 400 मत मिले जबकि भारत में भ्रष्टाचार विरोधी अगस्त क्राति के नायक
अन्ना हजारे 23 हजार 977 मतों के साथ 22वें स्थान पर रहे। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन
ग्यारवें क्रमाक पर रहे जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार रोन पॉल
को 12वें नंबर पर ही संतोष करना पड़ा। इनके अलावा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी
दसवें, पॉप गायिका लेडी गागा 18वें, शकीरा 19वें, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 25वें, अमेरिकी विदेश
मंत्री हिलेरी क्लिंटन तीसवें, मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक 158वें, रानी एलिजाबेथ द्वितीय 75वें,
अभिनेता सलमान खान 66वें तथा ऊलाला गर्ल विद्या बालन 33वें स्थान पर रहीं।टाइम के ऑनलाइन
पॉल के अंतिम 48 घटे तक मुख्यमंत्री मोदी पहले पायदान पर आ गए थे लेकिन आखिरी चौबीस घटे
में उनके खिलाफ करीब डेढ लाख वोट पड़े। जबकि दूसरे स्थान पर रहे उद्यमी एरिक मार्टिन को भी
आखिरी 24 घटे में भारी मत मिले। टाइम की सूची में ट्रेंड के मुताबिक हैकर ग्रुप संचालित एक
गुमनाम चरित्र एनोनिमस ने भी अपने नाम की ही तरह आखिरी समय में जबरदस्त 3 लाख 95
हजार 793 वोट बटोरकर पहले नंबर पर आ गया।
सदा वत्सले मातृ भुमे त्वया हिंदुभुमे नमस्ते .....
ReplyDelete