Sunday 22 April 2012

बलात्कारी अमेरिका

अमरीका में एक अध्ययन में पता चला है कि वहाँ लगभग 20 प्रतिशत महिलाओं के साथ उनकी ज़िंदग़ी में कभी न कभी बलात्कार हुआ या उसकी कोशिश की गई.सेंटर्स फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के अनुसार इससे भी ज़्यादा 25 प्रतिशत महिलाओं पर उनके पति या पार्टनर ने हमला किया.राष्ट्रीय स्तर पर हुए इस अध्ययन के तहत ये देखा गया है कि पुरुषों या महिलाओं को अपने जीवनसाथी की ओर से किस तरह की यौन हिंसा का सामना करना पड़ता है.रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर एक करोड़ 20 लाख मामले दर्ज हुए जिनके मुताबिक़ हर मिनट बलात्कार, हिंसा या छेड़छाड़ के 24 मामले रहे.
सेंटर के विशेषज्ञों ने इस सर्वेक्षण के नतीजे चौंकाने वाले बताए हैं.सर्वेक्षण के प्रमुख निष्कर्षों के अनुसार:
सर्वे से पहले के 12 महीनों में 10 लाख से ज़्यादा महिलाओं ने बलात्कार की शिकायत दर्ज की 60 लाख से ज़्यादा महिलाओं और पुरुषों का पीछा किया गया लगभग सवा करोड़ महिलाओं और पुरुषों ने एक साल में अपने जीवन साथी की ओर से बलात्कार, शारीरिक हिंसा और छेड़छाड़ की शिकायत की

जीवन पर असर

सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के नेशनल सेंटर फ़ॉर इंजरी प्रिवेंशन ऐंड कंट्रोल की निदेशक डॉक्टर लिंडा डेगुटिस ने कहा, "जो लोग अपने जीवन साथी की ओर से यौन हिंसा या अन्य हिंसा का शिकार होते हैं उनके जीवन पर उसका गहरा असर रहता है."

बलात्कार या यौन हिंसा का शिकार अधिकतर लोगों के साथ ऐसा उनके जीवन के शुरुआती वर्षों में होता है. बलात्कार पीड़ितों में से 80 प्रतिशत ने बताया कि उनके साथ ऐसा 25 साल की उम्र से पहले ही हो गया था.डॉक्टर डेगुटिस के अनुसार 35 प्रतिशत महिलाएँ ऐसी थीं जिनका 18 साल की उम्र से पहले ही बलात्कार हो गया था और फिर वयस्क होने पर भी उन्हें वो सब सहना पड़ा.अध्ययन से पता चलता है कि इन घटनाओं का शिकार लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंता हो जाती है और वे तनावग्रस्त भी हो जाते हैं.बलात्कार या हिंसा का शिकार महिलाओं में दमा, डायबिटीज़, अक़सर सिर में दर्द रहना, तेज़ दर्द या सोने में मुश्किल जैसी बीमारियाँ हो जाती हैं.पुरुषों पर हमले के भी मामले दर्ज किए गए हैं और पाया गया है कि बलात्कार या यौन हिंसा का शिकार होने वाले पुरुषों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है.अध्ययन के अनुसार हर सातवाँ पुरुष बलात्कार का शिकार हुआ है या कभी न कभी उसके साथ बलात्कार की कोशिश हुई है.जिन पुरुषों के साथ उनके जीवन साथियों ने बलात्कार किया उनमें से 53 प्रतिशत के साथ ऐसा 25 साल की उम्र से पहले हुआ.इसके अलावा पीड़ित पुरुषों में से 25 प्रतिशत के साथ ऐसा 10 साल या उससे कम उम्र में ही हो गया था.

No comments:

Post a Comment