Wednesday 20 July 2011

क्या कश्मीर की आम जनता नक्सलियों से भी ज्यादा ख़तरनाक है

क्या कश्मीर की आम जनता नक्सलियों से भी ज्यादा ख़तरनाक है। पुलिस की गोली से मारे गये बेगुनाह की मौत का विरोध करना भी जनता के अधिकार में नहीं है। कई साल से सेना, पुलिस और आम जनता को अपनी गोली और बारूद का शिकार बनाया जा रहा है, पुलिस वालों का अपहरण, रेले उड़ाई जा रही है, खुलआम बारूद और सुरंगे बिछाई जा रही हैं, लेकिन नक्सिलियों और माओवादियों के खिलाफ सेना या वायूसेना का इस्तेमाल हो या ना हो इस पर सरकार पसोपेश में है। देश की रीढ फौज पर सबसे बड़े हमले करने वाले और सैंकड़ो जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले नक्सिलियों के खिलाफ कार्यवाई के वक्त मानो ऐसा लगता है कि सरकार का रिमोट भी नक्सलियों के हाथो में जा चुका है। लेकिन कश्मीर की आम जनता अगर प्रदर्शन भी करे तो फौज तैनात कर दी जाती है। कई सामाजिक संगठनो और मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने इस पर इज़हार ख्याल करते हुए कहा कि ये सरकार का दोहरा मापदड ही देश के लिए सबसे बड़ा खतरा जा रहा है। कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ये बयान बेहद सगीन हालात की तरफ इशारा करते है कि फौज बेक़ाब हो चुकी है। इतना ही नही अपने घर की खिड़की में खड़ी एक महिला की फौज की गोली से मौसाफ कर दिया है कि सड़क पर ही नहीं घरों में भी जनता महफूज़ नहीं है। इस पर भी अपनी नाकामी को छिपाने हुए कश्मीर को सरकार द्वारा फौज के हवाले करने के बाद कई लोगों को लगता है कि केंद्र की काग्रेस सरकार भले ही नक्सलियों को लेकर नरम दिली दिखा सकती हो लेकिन देश के अकेले मुस्लिम बाहुल्य राज्य के प्रति उसका रुख आज भी मुस्लिम विरोधी ही है। लोगों के दिलों में आज भी यही सवाल है कि क्या कश्मीर मे अपने हक़ की आवाज़ उठाने वाली की जनता नक्सलियों और माओवादियों से भी ज़्यादा खतरनाक है। गर नहीं तो नक्सलियों के खिलाफ फौज का इस्तेमाल करने से झिझकने वाली काग्रेस सरकार ने कश्मीर को फौज के हवाले क्यों कर दिया....?

1 comment:

  1. congress aur bjp ek hi sikke ke do pahlu hain.bjp musalmano ki khuli dushnam hai aur congress poshida.

    ReplyDelete