Wednesday, 9 March 2011

दो सवाल का जवाब दे बाबा जी (आदरणीय रामदेव )

sabhar ali sohrab aur google images
 एक तथ्य:-
 सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने भारतीय जनता पार्टी को चेक के जरिये 11 लाख रुपए दान दिए। पंजाब नेशनल बैंक का यह चैक (चैक नंबर (859783)8 मार्च 2009 को काटा गया था।
ये जानकारी सूचना क अधिकार क तहत प्राप्त है मुद्दा ये है की जो लोग यह कहते है की बाबा रामदेव का किसी राजनितिक पार्टी के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है तोह क्या बाबा ये जानकारी दे सकते है की ये पैसा पार्टी को किस रिश्तेदारी की लिए दिया गया था ज़ाहिर है पार्टी को प्राप्त धन बाबा की अपनी खुद की हल चला कर आयी कोई कमाई का हिस्सा नहीं रहा होगा ये वह पैसा होगा जो बाबा की संस्था ने "अन्य" साधनों से कमाया होगा ११ लाख में ११ परिवार अपनी गरीबी सदा क लिए दूर कर सकता है क्या बाबा की संस्था जो भ्रष्टाचार के लिए संघर्स करने का दिखावा कर रहे है वो गरीबी दूर नहीं दूर करना चाहती है
मेरे सोच मई यदि गरीबी दूर हो जाती है तो भ्रष्टाचार खुद बा खुद नियंत्रण मे होगा
दूसरा तथ्य :-
अगर शो करने पर देश के सिने कलाकारों को करोड़ों रुपये टैक्स देना पड़ता है तो बाबा के योग शो को सरकार ने इस दायरे से बाहर कैसे रखा है? उन्हें भी टैक्स के दायरे में लाया जाना चाहिए. बाबा ने जन कल्याण के नाम पर जनता से छल करके करोड़ों रुपये की काली कमाई की है. आयुर्वेदिक दवाएं तो डाबर एवं झंडू फार्मा सहित अनेक कंपनियां बनाती हैं, जो सभी तरह के टैक्स अदा करती हैं. इसके बावजूद उनके उत्पाद दिव्य योग पीठ फार्मेसी की दवाओं से कम दामों पर बिकतें हैं
दूसरा तथ्य यह है की जब देश के हर नागरिक के लिए एक कानून है तोह बाबा की संस्था क लिए और बाबा के लिए अलग कानून क्यों है आखिर बाबा को टैक्स अदा क्यों नाहे करना पड़ता है बाबा का अपना खर्च और आमदनी क्या है और इसका विवरण बाबा इन्काम टैक्स को क्यों नाहे देते है मीडिया को क्यों देते है कही ये बाबा की सस्ती पुब्लिसिटी पाने का कोई तरीका तोह नाहे है के आने वाले चुनाव में बाबा किसी पार्टी क ब्रांड अम्बेसडर बनकर तो काम नहीं करना चाहते है
क्या बाबा के पास इन सवालो का जवाब है अथवा उनका कोई शुभचिंतक अथवा भक्त कोई जवाब रखता है

No comments:

Post a Comment