Thursday, 20 October 2011

अरविंद केजरीवाल पर चप्पाल फेंकने वाला जितेंद्र पाठक


समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर चप्पाल फेंकने वाला जितेंद्र पाठक कभी भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे के मुहिम का समर्थक रहा है। और कई बार उनके कार्यक्रमों में शामिल भी हुआ है।

केजरीवाल ने चप्पल उछालकर उन पर हमले की कोशिश करने वाले जितेंद्र के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई जिसके बाद उसे लखनऊ पुलिस ने बुधवार को छोड़ दिया।

पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद जितेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि कहा कि, 'मैं अन्ना की भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई मुहिम से शुरू से प्रभावित था। मैंने दिल्ली के जंतर-मंतर और रामलीला मैदान में उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उन्हें अपना समर्थन देने गया था।'

जितेंद्र के मुताबिक हाल के दिनों में खासकर हिसार में अन्ना और उनकी टीम द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान और लोगों से वोट न देने की अपील से वह टीम अन्ना से नाराज था।


जितेंद्र ने कहा, 'जो मैंने किया उसकी मुझ्झे कोई शर्मिंदगी नहीं है। अन्ना हजारे के खिलाफ भी हम ऐसी हरकत कर सकते हैं। उसका भी मुझ्झे कोई पछतावा नहीं होगा।'

जितेंद्र ने कहा, 'अन्ना हजारे शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल विधेयक पारित न होने की दशा में उत्तर प्रदेश आकर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने की बात कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दाखिल होने से पहले अन्ना स्पष्ट करें कि वह कांग्रेस का विरोध क्यों कर रहे हैं..पिछले दिनों मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोगों द्वारा उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के विरोध में उन्होंने कुछ क्यों नहीं बोला और उत्तर भारतीय पर हमले करवाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे को जेल में डालने की मांग को लेकर वह अनशन क्यों नहीं कर रहे हैं।'

जितेंद्र ने कहा , 'अगर इन सवालों के जवाब दिए बिना अन्ना उत्तर प्रदेश में कदम रखेंगे तो हमारे जैसे नौजवान अन्ना पर हमले करते रहेंगे।'

No comments:

Post a Comment