Friday 11 November 2011

बजरंग दल के आतंकवादियों को पुलिस की मिली भगत से आजादी मिली

कानपुर के राजीव नगर थाना क्षेत्र में २४ अगस्त २००८ को बजरंग दल कार्यालय में हुवे बम विस्फोट में पुलिस ने आखिर अपनी क्लोसेर रिपोर्ट डाल दी और  दिखाया गया की केस चलाने योग्य साक्ष्य नहीं था | आप केस की तफ्तीश को समझ सकते है की कितनी मुस्तैदी से हुई होगी................. आइये पूरे प्रकरण पर एक नज़र डालते है....|
यह घटना है २४ अगेस्ट २००८ की है जब देश के अलग अलग हिस्से में बम फोडे जा रहे थे देश के आम जनता मर रही थी और नेता परेता घडियाली आंसू बहा रहे थे ठीक उसी वक्त कानपूर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में बजरंग दल कार्यालय में बम बनाते हुवे फट जाने से बजरंग दल के दो खूखार आतंकवादी सदस्य राजीव मिश्र और भूपेंद्र सिंह मारे गए पड़ताल चालू हुई नतीजा एकदम चौकाने वाला था मृतक के घरो की तलाशी और कार्यालय की तलाशी ली गए  जहा विस्फोटक पदार्थो का जखीरा बरामद हुवा |
फारेंसिक जाँच में यह तथ्य साफ़ हुवा की देश में होने वाले सारे बम विस्फोटो में इस्तिमाल होने वाले पदार्थो से ही यह बम बन रहा था साथ ही यह भी साफ़ हो गया की सुनील जोशी से बैंको द्वारा काफी आर्थिक सहायता भी मिली थी इन आतंकवादियों को फोने के रिकार्ड खागाल्नी पर पता चला की इन लोगो के सम्बन्ध सुनील जोशी,साध्वी प्रज्ञा ठाकुर,दयानंद पाण्डेय,लोकेश शर्मा,पूर्व मेजर प्रभाकर कुलकर्णी से लगातार सम्बन्ध रहे है और अनेको आतंकी घटनाओ का षड्यंत्र रचा गया था और अनेको आतंकी घटने की गयी थी |
इसके बाद मृतक राजीव मिश्र के घर के पास छुपाकर रक्खा एक विस्फोटको का जखीरा बरामद हुवा और यह जखीरा इतना था की किसी शहर को उड़ने के लिए काफी था इन सबके बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की और केस को ठंडे बस्ती में दाल दिया गया फिर सी0बी0आई० द्वारा कार्यवाही को आगे बढाया गया और कार्यवाही भेदभाव पूर्ण रही भेदभाव का ही नतीजा है की इसके केस नम्बर 816 / २००८ U \ S 286 / 304 A IP CAND 3 /4 /5 Explosive Act.के तहत चलने वाली कारवाही अब ठंडे बस्ते में चली गयी है |
यही यह कांड किसी मुस्लिम संगठन के कार्यालय में हुवा होता तो देश के ये ठेकेदार इस संगठन को प्रतिबंधित करते और आतंकी संगठन घोषित करते परन्तु यहाँ बात बजरंग दल की थी सभी साँस खीच कर बैठ गए है और किसी में कुछ करने की क्षमता नहीं है |
हम देश प्रेम करने वाले असली भारतीयों से इल्तिजा करते है की महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिख कर इसकी जाँच NIA से करवाने का आग्रह करे |
    

1 comment:

  1. sadhvi pragya ke arrest ke bad blast kiyun band hue our is case ko handle karne wale aj kahan hai kiya woh is dunya me hain. is case ki janch honi chahye

    ReplyDelete